Laxmi Public Review: लोगो को पसंद नहीं आ रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Laxmii review, laxmi bomb review)
Akshay Kumar film Laxmi Public Review and laxmii Movie Review in Hindi: लंबे समय के इंतजार के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Laxmii) फाइनली रिलीज हो गई है। इस फिल्म पर बीच में काफी विवाद भी रहा था लेकिन अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म तमिल मूवी ‘कंचना’ की हिंदी रीमेक है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Akshay Kumar film Laxmii) सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है. क्रिटिक्स रिव्यू और ऑडियंस रिएक्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म पब्लिक को इंप्रेस कर पाने में नाकाम रही है. एक तरफ जहां एक्टिंग के पूरे मार्क्स कलाकारों को मिले हैं वहीं कहानी और मैसेज को डिलीवर कर पाने में फिल्म कमजोर नजर आई है.

सोशल मीडिया पर लोग फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Film Laxmii) के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने मिर्जापुर का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, “अक्षय कुमार की लक्ष्मी (Akshay Kumar ki film Laxmii) देख रहे लोग बोले- हम आपसे बेहतर उम्मीद किए थे.
People after watching Akshay Kumar’s Laxmii…#LaxmiiReview pic.twitter.com/BcR0czgzeM
— arpit agnihotri (@arpitsparda) November 9, 2020
एक अन्य यूजर ने मीम में आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ को उठाकर ले जाते हुए दिखाया है.
#LaxmiiReview
Akshay need this farewell pic.twitter.com/Lrudo8lz2c— Saffron Bhakt (@bhakt_saffron) November 10, 2020
एक यूजर ने लालू प्रसाद यादव वाला मीम शेयर किया, इसी तरह के तमाम मीम्स और ओपिनियन लोगों ने शेयर किए हैं.
After watching the film..#LaxmiiReview pic.twitter.com/F9Ykcx83Td
— The Idiot News ⚪ (@TheIdiotNews) November 10, 2020
बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब पर रिएक्शन (Laxmi Bomb Reaction) दे रहे लोगों में से ज्यादातर का कहना है कि फिल्म मैसेज डिलीवर करने के मामले में कहीं न कहीं हल्की पड़ गई. साथ ही जिन लोगों ने ऑरिजनल फिल्म कंचना देख रखी थी उनका मानना है कि मूल फिल्म इस रीमेक से कहीं ज्यादा दमदार थी.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani)की फिल्म ‘लक्ष्मी'(Laxmii) कहानी
आसिफ (अक्षय कुमार) और रश्मि (कियारा) की शादी हुई है लेकिन यह इंटर रिलीजन है। दोनों ने भाग के शादी की थी। आसिफ चाहता है कि उसकी पत्नी रश्मि एक बार फिर अपने परिवार से मिले और उनसे जुड़े। रश्मि के मां-बाप की शादी की सिल्वर जुबली ऐनिवर्सी है और फिर उसकी मां उसे घर बुलाती है, बस यहीं से हो जाती इस फिल्म की कहानी शुरू। आसिफ फैसला लेता है कि इस बार तो वो रश्मि के परिवार को मनाकर रहेगा।
लेकिन घर आते वक्त आसिफ उस जमीन पर पहुंच जाता है जहां उसे नहीं जाना चाहिए था और उसने उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। आसिफ हर बात पर बोलता है, ‘मां कसम चूड़ियां पहन लूंगा’। और फिर उसे चूड़ियां पहननी ही पड़ती हैं क्योंकि उसके भीतर एक आत्मा आ गई है। लेकिन आसिफ ने चूड़ियां क्यों पहनी हैं, उसका एक उद्देश्य है जो बेहद इमोशनल है और वह आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
क्यों देखें: अक्षय कुमार के फैन हैं तो फिल्म देख लीजिए वरना यह बेहद स्लो और बोरिंग है।
View this post on Instagram
Add Comment