संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के पहले मिशन के स्थायी सचिव आशीष शर्मा ने कहा, ‘जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया में ठहराव पैदा हो गया है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाते हुए सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) के समर्थन को बढ़ावा दिया है.’
संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के पहले मिशन के स्थायी सचिव आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने आतंकवाद के समकालीन रूपों पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) की असलियत एक बार फिर सबके सामने उजागर की है. संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के पहले मिशन के स्थायी सचिव आशीष शर्मा ने कहा, ‘जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया में ठहराव पैदा हो गया है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाते हुए सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) के समर्थन को बढ़ावा दिया है.’
आशीष शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हम पाकिस्तान से सांप्रदायिक हिंसा, भेदभाव और असहिष्णुता को खत्म करने का आह्वान करते हैं. साथ ही पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा की गई टिप्पणियों की भी निंदा करते हैं. पाकिस्तान हमारे धार्मिक समुदायों के बीच भी विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहा है. भारत में बहुलतावाद और सह-अस्तित्व की परंपरा रही है जहां सभी समुदाय एक लोकतांत्रिक ढांचे के तहत सद्भाव में रहते हैं.’
यह भी पढ़े – अब फ्रांस ने पाकिस्तानियों के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
[…] […]