ऑस्ट्रिया के वियना में हुए आतंकी हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शोक जाहिर किया
वियना में सोमवार शाम को आतंकवादी हमले में 7 लोगों की मौत होगी, ऑस्ट्रिया में हुए आतंकी हमले (Austria Vienna attack) पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शोक जाहिर किया है और पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि, ‘दुख की इस घड़ी में भारत अपने दोस्त ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है’. और इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियना अटैक (Vienna attack) की कड़ी निंदा की थी. ट्रंप ने ट्वीट करके कहा,’हमारी संवेदनाएं लगातार आतंकी अटैक झेल रहे यूरोप के लोगों के साथ हैं. बेगुनाह लोगों के खिलाफ ये हमले बंद किए जाने चाहिए. अमेरिका कट्टरवादी इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ इस जंग में अपने सहयोगियों ऑस्ट्रिया, फ्रांस और पूरे यूरोप के साथ खड़ा है.’
पीएम मोदी ट्वीट – भारत की जनता ऑस्ट्रिया के साथ
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वे वियना में हुए आतंकी हमले (Vienna attack) से गहरे सदमे और दुख में है. इस संकट की घड़ी में भारत की जनता ऑस्ट्रिया के साथ खड़ी है. उनकी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवार वालों के साथ हैं.
Deeply shocked and saddened by the dastardly terror attacks in Vienna. India stands with Austria during this tragic time. My thoughts are with the victims and their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट – कट्टरवादी इस्लामिक आतंकियों से जंग में यूरोप के साथ
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियना अटैक (Vienna attack) की कड़ी निंदा की थी. ट्रंप ने ट्वीट करके कहा,’हमारी संवेदनाएं लगातार आतंकी अटैक झेल रहे यूरोप के लोगों के साथ हैं. बेगुनाह लोगों के खिलाफ ये हमले बंद किए जाने चाहिए. अमेरिका कट्टरवादी इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ इस जंग में अपने सहयोगियों ऑस्ट्रिया, फ्रांस और पूरे यूरोप के साथ खड़ा है.’
Our prayers are with the people of Vienna after yet another vile act of terrorism in Europe. These evil attacks against innocent people must stop. The U.S. stands with Austria, France, and all of Europe in the fight against terrorists, including radical Islamic terrorists.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 3, 2020
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा – उनका देश ऑस्ट्रियाई लोगों के दुख की घड़ी में उनके साथ हैं.
बता दे कि इससे पहले फ्रांस के दक्षिणी शहर नीस और पेरिस में चाकू से हमला कर 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से फ्रांस आतंकी घटनाओं को लेकर हाई अलर्ट पर है. वियना की घटना पर दुख जाहिर करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि उनका देश ऑस्ट्रियाई लोगों के दुख की घड़ी में उनके साथ हैं.
यह भी पढ़े – भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्तान की असलियत एक बार फिर सबके सामने उजागर की
उन्होंने कहा आगे कहा, ‘ फ्रांस के बाद, हमारे एक मित्र देश पर हमला हुआ है. यह हमारा यूरोप है. हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किससे लड़ रहे हैं. हम झुकेंगे नहीं’
वियना में गोलीबारी कर 7 लोगों की मौत
बता दें कि सोमवार शाम को वियना में हमलावरों ने कई स्थानों पर गोलीबारी करके 7 लोगों की हत्या कर दी. ऑस्ट्रियाई गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा कि गोलीबारी आतंकवादी हमला मालूम पड़ती है. गोलीबारी में सात लोग मारे गए हैं.
यह भी पढ़े – अब फ्रांस ने पाकिस्तानियों के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
Add Comment