अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर (Samiksha Pednekar) के साथ नई फिल्म का जश्न मनाएंगी भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)
Bhumi Pednekar , Konkona Sen Sharma , Alankrita Shrivastava , Netflix
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर (Samiksha Pednekar) के साथ अपनी नई फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) को देखने का प्लान बना रही हैं और इसे वह स्पेशल सिस्टर स्क्रीनिंग का नाम दे रही हैं। (Actress Bhumi Pendnekar) भूमि ने कहा, “फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे के इस हफ्ते रिलीज होने के बाद मैं और समीक्षा इसे साथ में देखने का प्लान बना रहे हैं। हमने पहली बार बुसान में साथ में यह फिल्म देखी थी और मेरे लिए वास्तव में फिल्म के सफर की शुरुआत मेरी बहन के साथ हुई है”. फिल्म को अलंकृता श्रीवास्तव (Alankrita Srivastava) ने निर्देशित किया है और इसमें अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा (konkona sen) भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। भूमि (Bhumai) और कोंकणा (konkona sen) ये दोनों अभिनेत्रियां फिल्म में आपस में दो बहनों का किरदार निभा रही हैं।

अलंकृता ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- यह दो शानदार बहनें आख़िरकार दुनिया से मिलने जा रही हैं। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। डॉली किट्टी (Dolly kitty) कल नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। डॉली किट्टी (Dolli kitty) में कोंकणा और भूमि के अलावा विक्रांत मेसी, कुब्रा सैत, अमोल पाराशर, करण कुंद्रा, आमिर बशीर और मुश्ताक ख़ान अहम किरदारों में दिखेंगे। फ़िल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है।

डॉली किट्टी (Dolly kitty), दो कज़िन बहनों की कहानी है। कोंकणा (konkona) डॉली के किरदार में हैं, जबकि भूमि किट्टी (Bhumi Pednekar) के रोल में हैं, जो एक डेटिंग एप के साथ साइबर लवर का काम करती है और इसी दौरान उसकी मुलाकात एक शख्स से होती है। फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी पसंद किया गया है।
हमेशा खुद को खास होने का जश्न मनाना चाहिए
भूमि (Bhumi Pednekar) ने हाल ही एक इंटरव्यू में डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) में अपने किरदार को लेकर बातचीत करते हुए कहा था कि इंसान हो हमेशा खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए। उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार के जरिए महिलाओं से जुड़ी सभी पुरानी विचारधाराओं से पर्दा हटाया है।

भूमि (Bhumi) ने कहा, मुझे अपना किरदार किट्टी बहुत पसंद है, क्योंकि यह सिर्फ एक लड़की के बारे में है। हमसे हमेशा ये टैग किए जाते हैं कि वह अच्छी लड़की है, वह बुरी लड़की है। यह किरदार उन टैग्स को तोड़ता है। भूमि (Bhumi) को मानना है कि उन्होंने Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare में नारीत्व के पहलुओं पर बात की गई है।
आपको बता दे की, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) पिछले साल 4 अक्टूबर को बुसान अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है। फ़िल्म की रिलीज़ डेट का एलान 3 सितम्बर को किया गया था। एक इंटरव्यू में अलंकृता ने बताया था कि उन्होंने इस फ़िल्म की कहानी लिपस्टिक अंडर माई बुर्का के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान लिखी थी। फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक 2018 में 15 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया था। इसी दिन शूटिंग भी शुरू हुई थी।
[…] यह भी पढ़े: अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ नई फिल… […]