शिल्पा, रवीना, अनुष्का शर्मा से लेकर ऐश्वर्या राय तक करवा चौथ पर छाया बॉलीवुड एक्ट्रेेसेज का ट्रेेडिशनल लुक कुछ ऐसे सजी बॉलीवुड एक्ट्रेस देखे फोटो
Bollywood actresses First Karwa Chauth look and Photos: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन के लिए खास होता है। साड़ी से लेकर गहने और मेकअप तक को वो बेहद खास रखती हैं। जिससे कि वो इस खास दिन पर बिल्कुल नई दुल्हन सी नजर आएं। ऐसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेस कैसे पीछे रह सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने भी इस त्योहार को पूरे जोर शोर के साथ सेलिब्रेट किया. शिल्पा, रवीना, अनुष्का शर्मा से लेकर ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा (Bollywood actresses First Karwa Chauth celebration stunning look Shilpa, Raveena, Anushka, Aishwarya Rai, Priyanka Chopra, Kajal, Kajol, Bipasha Basu) भी इस खास दिन के लिए सजधज कर तैयार हुई थीं। ये सभी एक्ट्रेसेज ट्रैडिशनल लुक में स्टनिंग दिखीं. इन सबकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तो चलिए देखें इन बॉलीवुड एक्ट्रेेसेज की पहले करवा चौथ की तस्वीरें। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेेसेज करवा चौथ लुक और फोटो देखे (Bollywood actresses First Karwa Chauth)
- शिल्पा शेट्टी करवा चौथ लुक (Shilpa Shetty Karva Chauth Look)
- प्रियंका चोपड़ा करवा चौथ लुक (Priyanka Chopra Karva Chauth Look)
- रवीना टंडना करवा चौथ लुक (Raveena Tandana Karva Chauth Look)
- अनुष्का शर्मा करवा चौथ लुक (Anushka Sharma Karva Chauth Look)
- सोनाली बेंद्रे करवा चौथ लुक (Sonali Bendre Karva Chauth Look)
- ऐश्वर्या राय करवा चौथ लुक (Aishwarya Rai Karva Chauth Look)
- बिपाशा बसु करवा चौथ लुक (Bipasha Basu Karva Chauth Look)
- नुसरत जहां करवा चौथ लुक (Nusrat Jahan Karva Chauth Look)
- काजोल करवा चौथ लुक (Kajol Karva Chauth Look)
- काजल अग्रवाल करवा चौथ लुक (Kajal Aggarwal Karva Chauth Look)
शिल्पा शेट्टी करवा चौथ लुक (Shilpa Shetty Karva Chauth Look)
शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति राज कुंद्रा ने भी करवाचौथ पर व्रत रखा था. इस खास दिन शिल्पा रेड कलर की साड़ी में दिखीं. मांग में सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र…शिल्पा का ये सुहागन लुक फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में शिल्पा शेट्टी अपने पति संग नजर आ रही हैं. राज कुंद्रा और शिल्पा ने एक साथ व्रत तोड़ा था. शिल्पा ने पूजा का वीडियो शेयर किया है. जहां वे पति के पैर भी छूती नजर आईं.

प्रियंका चोपड़ा करवा चौथ लुक (Priyanka Chopra Karva Chauth Look)
प्रियंका चोपड़ा ने भले ही अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ शादी की हो। लेकिन वो अपने त्योहार मनाने से नहीं चूकती हैं। तभी तो अपने पहले करवा चौथ पर अमेरिका होने के बावजूद वो इस खास दिन पर सजधज कर तैयार हुई थीं। प्रियंका ने इस खास दिन के लिए लाल रंग की सिल्क की साड़ी चुनी थी। जिस पर गोल्डन बॉर्डर था। वहीं मिसेज जोनास ने इस खूबसूरत साड़ी को हाफ स्लीव ब्लाउज और रेड लिप्स के साथ मैच किया था। वहीं हाथों में लाल चूड़ी और गोल बिंदी उन्हें बिल्कुल परफेक्ट सुहागन वाला लुक दे रही थी।

रवीना टंडना करवा चौथ लुक (Raveena Tandana Karva Chauth Look)
रवीना टंडना रेड कलर के शरारा में दिखीं. फोटो में पूजा की थाली हाथ में लिए रवीना स्टनिंग लग रही हैं. रवीना ने चांद की पूजा करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं.

अनुष्का शर्मा करवा चौथ लुक (Anushka Sharma Karva Chauth Look)
अनुष्का शर्मा ने शादी भले ही चुपचाप की हो। लेकिन शादी के बाद पहले करवा चौथ की तस्वीरें उन्होंने जरूर पोस्ट की थी। पूजा के लिए अनुष्का पीले रंग की साड़ी में तैयार थीं। जिसमें सफेद रंग की स्ट्राईप बनी थी। वहीं बॉर्डर पर गोल्डन एंड सिल्वर वर्क किया गया था। जिसे मिसेज कोहली ने मोतियों वाले झुमके के साथ मैच किया था। जूल नेकलाइन के प्लेन ब्लाउज और लाल चूड़े में अनुष्का का लुक किसी नई नवेली दुल्हन सा लग रहा था।

सोनाली बेंद्रे करवा चौथ लुक (Sonali Bendre Karva Chauth Look)
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने पति गोल्डी बहल संग ये फोटो शेयर की है. पिंक कलर के आउटफिट में सोनाली खूबसूरत दिख रही हैं. तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लगी.

ऐश्वर्या राय करवा चौथ लुक (Aishwarya Rai Karva Chauth Look)
वैसे तो ऐश्वर्या राय को लाल रंग बेहद पसंद है। लेकिन अपने पहले करवा चौथ के लिए ऐश्वर्या ने पीले रंग की हल्की-फुल्की साड़ी को चुना था। जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। शिफॉन की इस प्लेन साड़ी के साथ ऐश्वर्या हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज और हाथों में लाल चूड़ी और गोल्डन कंगन के साथ मैच किया था।

बिपाशा बसु करवा चौथ लुक (Bipasha Basu Karva Chauth Look)
बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने भी करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आते हैं. करवा चौथ पर बिपाशा का ट्रैडिशनल अंदाज फैंस का ध्यान खींच रहा है. बिपाशा ने अपने करवा चौथ लुक की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस की कैंडिड फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. बिपाशा ने करवाचौथ पर मरून कलर सूट पहना था.

नुसरत जहां करवा चौथ लुक (Nusrat Jahan Karva Chauth Look)
नुसरत जहां ने साल 2019 में निखिल जैन से शादी की थी। शादी के बाद से ही वो हिंदू रीति-रिवाज और पूजा करते नजर आती हैं। पति के लिए रखे करवा चौथ के व्रत में वो सजधज कर तैयार हूई थीं। पिंक कलर के कुर्ते का साथ नुसरत ने बांधनी प्रिंट और गोटा-पट्टी वर्क वाला हैवी सा दुपट्टा सिर पर ओढ़ा था। जिसमें वो किसी नई नवेली दु्ल्हन से कम नहीं लग रही थीं।

काजोल करवा चौथ लुक (Kajol Karva Chauth Look)
काजोल सिंगापुर में हैं. लेकिन उन्होंने वहां भी करवाचौथ का व्रत रखा. रेड कलर की साड़ी में काजोल बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

काजल अग्रवाल करवा चौथ लुक (Kajal Aggarwal Karva Chauth Look)
न्यूलीवेड काजल अग्रवाल ने करवा चौथ के मौके पर अपनी ये फोटो शेयर की है. ये काजल का शादी के बाद पहला करवा चौथ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने गौतम किचलू संग शादी की है.

[…] […]
[…] […]