समंदर किनारे मल्टीकलर ड्रेस में सारा अली खान ने शेयर की मालदीव वेकेशन की फोटोज (Sara Ali Khan shares Maldives vacation photos)
बॉलीवुड की मशहूर और युवा अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali khan) जाने माने चेहरों में से एक हैं सारा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस से काफी चर्चित रहती हैं, सारा (Sara) ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो मालदीव की है. (Bollywood Sara Ali Khan is enjoying in Maldives pictures viral on social media) तस्वीर में आप देख सकते हैं सारा बीच पर बैठकर मल्टी कलर ड्रेस में अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर सारा अली खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं, उनकी इन तस्वीरों को अभी तक लाखों ने लाइक्स मिल चुके हैं. फोटो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दे रहे हैं. फोटो में सारा अली खान का ग्लैमरस स्टाइल (Sara Ali Khan glamorous style) देखने को मिल रहा है.

इस तस्वीर में आप सारा अली खान (Sara Ali Khan) का बैक साइड देख सकते हैं. उन्होंने ये तस्वीर पीछे से क्लिक कराई हुई है. उनका ऑउटफिट उनपर काफी खूबसूरत लग रहा है. बता दें वे अपने काम के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को भी बरकरार रखती हैं.

इस तस्वीर में सारा समुद्र के किनारे सनसेट एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इन सभी फोटो में सारा का लुक (Sara Ali Khan Look) देखने लायक है. तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “सैंडी टोज और सन किस्ड नोज…” एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.

सारा (Sara) की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. साथ में अपनी प्रतिक्रियां भी. जहां एक यूजर ने उन्हें ‘सुंदर’ बताया तो वही दूसरे यूजर ने कमेंट बॉक्स में गाने की लाइन लिखी, “दिल डूबा दिल डूबा तेरी आंंखों में ये दिल डूबा”

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर (Sara Ali Khan Film coolie number) वन रिलीज हुई है. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) भी नजर आए थे. जिसमें उन्होंमे अहम किरदार निभाया था. फिल्म में दोनों ने पति और पत्नी का रोल प्ले किया था. सारा अली खान जल्द ही फिल्म अतरंगी रे (Sara Ali Khan Film Atrangi Re) में भी दिखेंगी. जिसके लिए वे काफी एक्ससाइटेड हैं. इस फिल्म में सारा का साथ मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी.
Add Comment