Tara Sutaria Birthday: तारा सुतारिया बॉयफ्रेंड आदर जैन संग मालदीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (Student of the Year 2) की अभिनेत्री तारा सुतारिया अपना 25वां जन्मदिन (Tara Sutaria Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर वह अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन (Aadar Jain) के साथ मालदीव पहुंची हैं. तारा का जन्म 19 नवंबर 1995 को हुआ था। दरअसल तारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालदीव आइलैंड का एरियल शॉट शेयर किया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए तारा (Tara) ने लिखा है, ‘हलो अगेन पैराडाइज़’। ऐसा लग रहा है कि तारा इस ट्रिप पर यकीनन अकेली नहीं हैं, इस बात का सबूत उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है। आदर जैन ने भी मालदीव की कुछ ऐसी ही तस्वीर शेयर की।
हाल ही में तारा (Tara Sutaria) ने आदर जैन (Aadar Jain) के 26वें बर्थडे पर उनके लिए काफी स्पेशल पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्हें अपना फेवरेट पर्सन बताते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था। बता दे की, पिछले साल मलाइका अरोड़ा की बर्थडे पार्टी और अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी पर तारा सुतारिया और आदर जैन एक साथ नजर आए थे और यहीं से उनके रिलेशनशिप को लेकर दोनों चर्चाओं में है. इतना ही नहीं अरमान जैन (Armaan jain) की शादी के बाद रिसेप्शन के मौके पर भी Aadar Jain And Tara Sutaria ने घरवालों के सामने अपना परफॉर्मेंस दिखाया था। तारा उनके घर रक्षा-बंधन के मौके पर ली गई सभी तस्वीरों में नजर आई थीं।
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर और डांसर भी हैं
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (Student of the Year 2) की अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria Birthday) टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। उन्होंने बहुत ही खूबसूरत गाने भी गाए हैं। इतना ही नहीं फिल्मों, विज्ञापनों और अपने मूल काम के लिए उन्होनें भारत और विदेश में संगीत रिकॉर्ड भी किया है। टाइगर श्रॉफ के साथ धर्मा प्रोडक्शन की ‘Student of the Year 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली तारा अक्सर अपने काम और फिल्मों के चलते चर्चा में रहती हैं।
तारा एक प्रशिक्षित बैले डांसर हैं। Tara Sutaria ने ही शास्त्रीय बैले, आधुनिक नृत्य और लैटिन अमेरिकी नृत्य स्कूल ऑफ क्लासिकल बैले और वेस्टर्न डांस, रॉयल एकेडमी ऑफ डांस, यूनाइटेड किंगडम और इंपीरियल सोसायटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग, यूनाइटेड किंगडम से औपचारिक प्रशिक्षण लिया है। तारा सुतारिया एक पेशेवर गायिका भी हैं। जिन्होंने 7 साल की उम्र से ही सिंगिंग की शुरुआत कर दी थी। इतना ही नहीं वह फिल्मों, विज्ञापनों और अपने मूल काम के लिए भारत और विदेश में संगीत रिकॉर्ड किया है।
अरमान मलिक तारा सुतारिया का कनेक्शन
अरमान मलिक Tara Sutaria का कनेक्शन बहुत ही खास है क्योकि अरमान मलिक तारा सुतारिया के बचपन के दोस्त हैं। तारा सुतारिया का नाम दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा के साथ जुड़ चुका है लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। तारा का नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी जुड़ चुका है। इन दिनों उनका नाम आदर जैन के साथ जुड़ रहा है।
[…] यह भी पढ़े – Tara Sutaria Birthday: तारा सुतारिया ने अपने बर्थडे … […]