Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्रफर Saroj Khan Death सरोज खान ने 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा (Bollywood’s Famous Choreographer Saroj Khan Death in Mumbai Guru Nanak Hospital)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत )Sushant Singh Rajput) के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान Saroj Khan Death अब हमारे बीच नहीं रहीं. गरुवार देर रात मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल अस्पताल में उनका निधन हो गया. सरोज खान पिछले महीने 17 जून से अस्पताल में भर्ती थीं. सरोज Saroj के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते सरोज खान को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद सरोज खान की अनिवार्य कोविड-19 Coronavirus (COVID-19) जांच भी की गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी.

बताते चलें कि सरोज खान (Saroj Khan) का असली नाम निर्माला नागपाल था. उनका जन्म 22 नवंबर 1948 में मुंबई में हुआ था. गुरुवार देर रात 71 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया. सरोज खान अभी तक 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी कर चुकीं थीं.
सरोज खान गंभीर मधुमेह और संबंधित बीमारी से पीड़ित थी.
सरोज खान ने आज रात 1.52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके शव को मुंबई के चारकोप कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा कोरियोग्राफर सरोज खान गंभीर मधुमेह और संबंधित बीमारी से पीड़ित थी। सरोज खान की बेटी सुकैना ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब मलाड के कब्रिस्तान में सरोज खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके प्रति शोक प्रकट करने के लिए प्रार्थना सभा तीन दिन बाद होगी।

सरोज खान ने अपने करियर में करीब 2000 गानों को कोरियोग्राफ किया.
सरोज खान ने अपने 40 सालल के करियर में करीब 2000 गानों को कोरियोग्राफ किया है. उन्हें द मदर ऑफ डांस के नाम से भी जाना जाता था. सरोज खान (Saroj Khan) ने श्रीदेवी के गाने ‘हवा हवाई’ को कोरियोग्राफ कर जबरदस्तत पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने ‘नगीना’ और ‘चांदनी’ जैसी फिल्मों के गानों को भी कोरियोग्राफ किया. वहीं, ‘तेजाब’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’ और ‘धक धक करने लगा’ जैसे गानों ने सरोज खान के करियर में चार चांद लगा दिए. सरोज खान की कोरियोग्राफी हर गाने पर कहीं बेहतर होती थी, लेकिन उनके द्वारा कोरियोग्राफ किये गए कुछ गाने ऐसे हैं, जो लोगों के जेहन में बखूबी मौजूद हैं.

(Saroj Khan Death) सरोज खान को श्रद्धांजलि दे रहे फैंस :
सरोज खान इस दुनिया में नहीं रहीं (Saroj Khan Death) ये खबर सुनकर फैंस काफी सदमे में है। सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर कोई दुखी हो रहा है। लोग सरोज खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। कोई उनके जाने का यकीन नहीं कर पा रहा है। देखें सोशल मीडियाय पर सरोज खान को कैसे श्रद्धांजलि दे रहे फैंस:
RIP #SarojKhan ji… An ace choreographer… A trendsetter, with innumerable memorable songs to her credit… End of an era. pic.twitter.com/pP5mRITvcJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2020
Choreographer Saroj Khan dies at 71! #SarojKhan pic.twitter.com/JXiJtyXFS4
— Satish Acharya (@satishacharya) July 3, 2020
Tag: Saroj Khan Death, Saroj Khan Photos, Saroj Khan Death, Saroj Khan Best Choreography, Hina khan Saroj khan cardiac arrest, saroj khan age, Saroj Khan died, hamid khan saroj khan, Farah Khan, saroj khan news, saroj khan awards, Saroj khan family, Saroj
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
[…] […]