कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने अपनी बेटी इनाया (Inaaya) के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है.
Cutest thing ever! kunal khemu gets his baby girl Inaaya name inked – कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने अपनी बेटी के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में कुणाल ने बेटी का नाम अपनी बॉडी पर लिख वाया है. कुणाल खेमू ने बेटी इनाया खेमू (kunal khemu cute daughter Inaaya) के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों पिता और बेटी Inaaya बेहद क्यूट अंदाज में एक दूसरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं. कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ घंटे पहले ही फोटो शेयर किया है.

कुछ दिने पहले यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) के मौके पर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने अपनी बेटी Inaaya के साथ एक क्यूट सी फोटो भी शेयर की थी. इस फोटो में बेटी और पिता की बॉन्डिंग देखने लायक है. बॉलीवुड कलाकार ने भी डॉटर्स डे पर अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया था. इस खास दिन पर कुणाल खेमू ने भी बेटी इनाया खेमू के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों पिता और बेटी बेहद क्यूट अंदाज में एक दूसरे को देखते हुए नजर आ रहे थे. कुणाल ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आपकी बाहों में जब पूरी दुनिया समाहित हो जाए. सबसे खूबसूरत रिश्ता है माता- पिता और बेटी का.

बता दें कि अपने भाई तैमूर अली खान की तरह इनाया खेमू भी अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, खूब वायरल भी होती है. कुछ दिनों पहले इनाया खेमू ने एक फैमिली ट्री बनाया था, जिसकी फोटो खुद करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की थी. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरी सुंदर सी भांजी.”
[…] […]