बॉलीवुड फिल्म स्टार्स Dabboo Ratnani calendar 2020 Bhumi Pednekar, Kiara Advani, Rekha, Vidya Balan, ananya pandey, kabir singh actress, Sherlyn Chopra, Akshay Kumar, Sunny Leone, Tiger Shroff
Dabboo Ratnani calendar 2020: डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने अपना इस साल का कलेंडर लॉन्च कर दिया है. डब्बू रतनानी के कैलेंडर का इंतजार जितनी बेसब्री से हर साल फैन्स को होता है, उससे कहीं ज्यादा क्रेज़ इसे लेकर फिल्म स्टार्स में रहता है। इस बार के Dabboo Ratnani calendar 2020 Bhumi Pednekar, Kiara Advani, Rekha, Vidya Balan, ananya pandey, kabir singh actress, Sherlyn Chopra, Akshay Kumar, Sunny Leone, Tiger Shroff समेत कई बड़े स्टार्स नजर आए. डब्बू उन फटॉग्रफर्स में से एक हैं, जिनके कैमरे में कैद होने का सपना शायद सभी स्टार्स देखते हैं। स्टार्स, जिन्हें उनके सबसे खूबसूरत अंदाज़ में पेश करना डब्बू बखूबी जानते हैं। ये वैसी तस्वीरें होती हैं, जिन्हें देख शायद ये सितारे खुद भी आहें भरते हों।

डब्बू रतनानी के कैलेंडर (Dabboo Ratnani calendar) में इस बार भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने इसके लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है. (kiara advani photo) कियारा आडवाणी की तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह टॉपलेस होकर एक पत्ते के पीछे खड़ी हैं.

भूमि पेडणेकर ने मचाया तहलका, Viral हुईं डब्बू रतनानी के कैलेंडर की Topless फोटो

सनी लियोनी कॉस्ट्यूम भी काफी अतरंगी हैं . जहां एक तरफ सनी को कॉस्ट्यूम के तौर पर सिर्फ एक किताब मिली तो वहीं भूमि ने बाथटब में टॉपलेस होकर तस्वीरें खिंचवाईं.

Sunny Leone Hot Photo
सबसे ज्यादा बार कैलेंडर पर छाई ऐश
ऐश्वर्या राय बच्चन ने भले ही अब फिल्मों से दूरी बना ली हो,लेकिन वह एक बार दोबारा डब्बू रत्नानी के कैलेंडर पर छाई हुई हैं। डब्बू ने अपने इस बॉलीवुड कैलेंडर की शुरूआत साल 1999 से करी थी। दिलचस्प बात यह है डब्बू के कैलेंडर पर अब तक कोई सबसे ज्यादा बार छाया है तो वह कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या ही हैं। बता दें कि ऐश और डब्बू रत्नानी की बॉन्डिंग काफी पुरानी है।

बोल्ड लुक में नजर आई कृति
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन भी इस कैलेंडर में नजर आ रही हैं। वैसे कुछ भी हो कृति सैनन का ये पोज बेहद दिलकश है। अभिनेत्री की ये तस्वीर इस बार डब्बू रत्नानी के कैलेंडर का हिस्सा है।

कैलेंडर में ऐसा दिखा अनन्या का लुक
इस साल बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी पहली बार डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में जगह मिली है। कैलेंडर के लिए अनन्या का फोटोशूट स्पोर्टी था। इतना ही नहीं कैलेंडर में जगह देने के लिए अनन्या ने डब्बू रत्नानी को धन्यवाद भी कहा।

जैकलिन का जलवा
जैकलिन फर्नांडीस मशहूर फोटोग्राफर जैकलिन फर्नांडीस के कैलेंडर में कुछ अलग अंदाज में नजर आई। फोटोशूट में जैकलिन एक घोड़े की लगाम पकड़ हुए दिखी।
कियारा ने जब यह फोटो शेयर की तो लोग डब्बू रतनानी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. इस फोटो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि कोई ‘कबीर सिंह’ को बुलाओ. दरअसल, ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म है. इस फिल्म में ‘कबीर सिंह’ बहुत अग्रेसिव नेचर का होता है और वह प्रीति के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करता. लोगों ने कबीर सिंह से जोड़कर ऐसे मीम्स बनाए, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कुछ यूजर्स तो ऐसे थे, जिन्होंने फोटो मॉर्फ कर कियारा आडवाणी को साड़ी पहना दी. देखिए ट्विटर पर लोगों ने कैसे रिएक्शन्स दिए…




इस साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर में जगह बनाने वाले सितारों का नाम है- अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, जैकलीन फर्नांडीस, सनी लियोनी, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा और विद्या बालन.
Add Comment