दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का पहला रिसेप्शन की Photos
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का पहला रिसेप्शन बीती रात बेंगलुरु में हुआ। ये पार्टी काफी शानदार थी। जिसमें पादुकोण फैमिली के करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए। इसके अलावा पीवी सिंधु और अनिल कुंबले जैसे चुनिंदा स्पोर्ट्स पर्सन भी यहां नजर आए। पार्टी की इनसाइड फोटोज भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें रणवीर-दीपिका की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखी।
इन फोटोज में ये साफ नजर आ रहा है कि रणवीर अपनी नई दुल्हन के चेहरे में इतना खोए हुए हैं कि उन्हें बाकी किसी चीज का होश नहीं है। दीपिका की खूबसूरती को रणवीर एकटक देख रहे थे।
उनकी ऐसी कई फोटोज कैमरे में कैद हुई हैं जहां वो सिर्फ दीपिका को ही देख रहे थे।
सिर्फ रणवीर ही नहीं दीपिका भी अपने पति में खोई हुईं थीं। मेहमानों के सामने भी इनकी नोक झोक जारी थी। दोनों कभी खुलकर हंसते तो कभी मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को देखते। ऐसा लग रहा था जैसे वक्त बस इनके आस पास ही थम गया हो।
इस रिसेप्शन में दीपिका गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। ओवरऑल लुक की बात करें तो दीपिका ने हैवी डायमंड नेकलेस, ईयररिंग्स, लाल चूड़ा पहने नजर आईं। उन्होंने मांग में सिंदूर के साथ अपने लुक को कम्लीट किया था।
रणवीर की बात करें तो वे ब्लैक और गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आए। स्टेज पर पहुंचते ही रणवीर ने देखा कि दीपिका की साड़ी का पल्लू फर्श पर गंदा हो रहा है तो वो फौरन पत्नी का पल्लू संभालने लगे।
दीपवीर अपनी शादी का एक ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में 1 दिसंबर को ऑर्गेनाइज करेंगे। 1 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन का कार्ड सामने आया है। कार्ड में लिखा है कि इसमें ड्रेस कोड ब्लैक टाई है। यह रिसेप्शन द ग्रैंड हयात होटल में रात 9 बजे शुरू होगा। ये पार्टी बॉलीवुड स्टार्स के लिए है।
इसके अलावा 28 नवंबर को भी एक रिसेप्शन है, जो मीडिया के दोस्तों के लिए आयोजित किया गया है।
दीपवीर के 1 दिसंबर को होने वाले तीसरे रिसेप्शन का कार्ड भी सामने आ गया है। इसे एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने शेयर किया है। इस कार्ड पर लिखा है, कृपया हमारी शादी को सेलिब्रेट करने के लिए पधारे। ये रिसेप्शन ग्रैंड हयात मुंबई में 9 बजे से होगा। इसका ड्रेस कोड ब्लैक टाई रखा गया है।
Add Comment