Hema Malini Birthday जानिए हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती के बीच क्या रिश्ता है?
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर (Hema Malini Birthday) हेमा मालिनी 16 अक्तूबर यानि आज अपना 71 वा जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood) में मिस्टर डांसर के नाम से मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) हमेशा से ही अपने एक्टिंग और डांस के लिए जाने जाते है. मिथुन दा ने अपने दौर में अपनी कई बहतरीन फिल्मो में अपनी दमदार अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है. और उन्होंने उस दौर में अपनी कई अदकारा के साथ काम किया है जिनमे से एक नाम बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) का भी आता है. इन्होने मिथुन के साथ कई फिल्मो में काम किया है और अपने बहतरीन अभिनय से हर किसी के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है. यही वजह है की आज इन कलाकारों की किसी पहचान के जरूरत नहीं है. अपने जमाने में हेमा मालिनी (Hema Malini) इस कदर खूबसूरत थीं कि जो कोई भी उन्हें देखता अपना दिल दे बैठता। बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ उनका नाम जुड़ा। आखिरकार हेमा ने धर्मेंद्र (Dharmendra) को अपना जीवनसाथी बनाया।
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने साल 1980 में धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी कर ली थी. हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री में Dream Girl ‘ड्रीमगर्ल’ के नाम से भी विख्यात हैं। (Bollywood’s most beautiful actresses) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी, धर्मेंद्र ही नहीं, राजेश खन्ना, जितेंद्र, अमिताभ बच्चन और उस समय के कई अन्य अभिनेता भी हेमा मालिनी की सुंदरता और अभिनय के कायल रह चुके हैं।
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के बीच देवर – भाभी का रिश्ता
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ कई फिल्मो में काम किया है जिनमे से Hiraasat (हिरासत), Galiyon Ka Badshah (गलियों का बादशाह), Taqdeer (तक़दीर), Aandhi-Toofan (आँधी तूफान) और Sharara (शरारा) जैसी फिल्मे शामिल है. जिनमे इन्होने मिथुन दा के साथ काम किया है इनमे से कुछ फिल्मो में ये मिथुन की पत्नी बनी तो कभी गर्ल फ्रेंड लेकिन आपको बता दे की फिल्म में भले ही हेमा मालिनी ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी पत्नी का किरदार निभाया हो लेकिन रियल लाइफ में इनका रिश्ता इसे भी कहि ज्यादा बढ़कर है, जहा आपको जानकर हैरानी होगी की इन दोनों के बीच देवर – भाभी का रिश्ता है.
जानकारी के लिए बता दे की मिथुन चक्रवर्ती हमेशा से हेमा मालिनी (Hema Malini) को अपनी भाभी मानते हुए आये है और उन्हें भाभी माँ कहकर की पुकारते है. यह जानकर आपको हैरानी होगी की इन दोनों का रिश्ता देवर – भाभी का है दर्शल धर्मेंद्र (Dharmendra) और मिथुन चक्रवर्ती ने बहतरीन फिल्मो में काम किया है. और उन फिल्मो के दौरान दोनों की बोडिंग कभी अच्छी रही है, जहा पर धर्मेंद्र ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ Karishma Kudrat Kaa (करिश्मा कुदरत का), Hum Se Na Takrana (हमसे ना टकराना), Sanyasi Mera Naam (सन्यासी मेरा नाम), Watan Ke Rakhwale (वतन के रखवाले), Pyar Ka Karz (प्यार का कर्ज़), Jagir जागीर जैसी फिल्मो में काम किया है.
यह भी पढ़े:-
इस आलीशान घर में रहते हे मिथुन चक्रवर्ती सम्पति जानकर रह जायेगे दंग
लेकिन इन फिल्मो में काम करते-2 इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गयी की जहा सूटिंग के दौर धर्मेंद्र और मिथुन अपनी बात एक दूसरे को शेयर किया करते थे, और मिथुन चक्रवर्ती फिल्म की सूटिंग से ब्रेक मिलने पर धर्मेंद्र के घर खाना खाने भी जाया करते थे. और हेमा मालिनी का खाना मिथुन चक्रवर्ती को बेहद पसंद आता था, और वो हमेशा धर्मेंद्र से कहते थे की में तुम्हे अपना भाई मानता हू और इस तरह हेमा जी मेरी भाभी माँ हुई, मेरा कोई भाई नहीं है लेकिन में तुम्हे अपना बड़ा भाई मानता हूँ, और अगर मने किसी को अपनी माँ के बाद अपनी माँ समझा है तो वह हेमा जी है, में हमेशा ही उनको अपनी माँ की तरह ही मानुगा और इसी दौरान इनका यह रिश्ता काफी गहरा होता चला गया और आज भी जब हेमा मालिनी और मिथुन मिलते है तो दोनों के रिश्ते से हर कोई हैरान रह जाता है.
बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हो चुकी थी। धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हेमा मालिनी के सामने शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा मालिनी ने भी उनकी ये शर्त मान ली थी। हेमा मालिनी (Hema Malini) मुंबई में अपने बंगले ‘आदित्य’ में रहती हैं, जबकि धर्मेन्द्र मुंबई के पास स्थित लोनावाला में अपने फॉर्महाउस पर रहते हैं। दोनों बेटियों ईशा और अहाना की शादी हो चुकी है। हालांकि हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र बीच-बीच में अपने परिवार से मिलने आते-जाते रहते हैं।
Add Comment