सोशल मीडया पर वायरल हो रहे ये Krishna Bhajan सुनते ही झूम उठते हैं भक्त
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी ( Krishna Janmashtami 2020 ) का त्योहार शुरू हो गया है। इस वर्ष दो दिन यानी 11 और 12 अगस्त को जन्माष्टमी ( Janmashtami )का पर्व मनाया जा रहा है। जब बात कृष्ण जन्माष्टमी की हो तो कान्हा के भजनों ( Krishna Bhajan ) के बिना इस त्योहार का रंग कुछ फीका है। यही वजह है कि देशभर में इन दिनों कृष्ण भजनों को जबरदस्त धूम है। खास तौर पर मशहूर भगवत गीता वाचक जया किशोरी ( Jaya Kishori ) का भजन इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब छाया हुआ है। दरअसल जया किशोरी ने लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान मार्च में अपने यू-ट्यूब ( You Tube ) चैनल पर कृष्ण का एक भजन अपलोड किया था। इस भजन ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचाई है।
मशहूर भगवत गीता वाचक जया किशोरी Krishna Bhajan
मार्च के महीने में पूरे देश में कोराना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा था इस दौरान जया किशोरी ने यू टयूब चैनल पर भगवान कृष्ण का एक भजन को अपलोड किया था। धीरे-धीरे भजन सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। अभी तक जया किशोरी के द्वारा गाया गया इस कृष्ण भजन को यू टयूब चैनल पर 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़े:- दही हांडी जन्माष्टमी 2020 पर अपने दोस्तों को भेजें ये मैसेज और दें जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Yeh Toh Prem ki baat hai Udho sung by Jaya Kishori
Nand Bhawan Main Ud Rahi Dhool Krishna Bhajan sung by Jaya Kishori
यह भी पढ़े:- कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) के दिन क्यों फोड़ते हैं ‘दही हांडी’ (Dahi Handi)
Add Comment