नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का हुआ रोका ! देखे फंक्शन का Video
Look at those smiles of Neha Kakkar Rohan Preet Singh from their Roka ceremony – बॉलीवुड (Bollywood) सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं. शादी की खबरों के बीच नेहा (Neha Kakkar) आज फाइनली रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की हो गई हैं। नेहा और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत का आज रोका सेरेमनी था। नेहा ने अपने रोका का वीडियो इंस्टाग्राम आकाउंट पर शेयर किया है। ये नेहा की शादी की पहली रस्म है। वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत सिंह बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

‘सेल्फी क्वीन’ नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनके ब्वॉयफ्रेंड सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने आज परिवार की मौजूदगी में रोक सेरेमनी की है। इस दौरान दोनों ढोल-नगाड़ों के बीच नाचते और साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं नेहा दुल्हन के लिबास में तो रोहनप्रीत खूबसूरत शेरवानी में दिख रहे हैं। इसी के साथ ही दोनों के चेहरे पर इस दौरान खुशी साफ देखी जा सकती है।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने खुद रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ हुई, रोका सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया था. सूत्रों के हवाले से सामने आ रही खबरों के अनुसार नेहा और रोहनप्रीत की ग्रैंड वेडिंग 24 तारीख को दिल्ली में होगी. अनंत कारज की रस्म से दो दिन पहले यानी 22 को ये जोड़ी रजिस्टर मैरिज भी करेगी.
आपको बता दें कि हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत सिंह की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस कार्ड को उनके एक इंस्टाग्राम फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है। इस कार्ड में नेहा की शादी की पूरी डिटेल लिखी हुई है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में एक तरफ नेहा और रोहनप्रीत की तस्वीर छपी है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी शादी कार्ड छपा हुआ है। नेहा और रोहनप्रीत 26 अक्टूबर, 2020 को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसके साथ ही रिसेप्शन का वेन्यू पंजाब स्थित है।
View this post on Instagram
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]