Happy Birthday Shahid Kapoor: मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर के बर्थडे पर ऐसे किया विश
Happy Birthday Shahid Kapoor: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर मंगलवार को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. (Bollywood star Shahid Kapoor is celebrating his 39th birthday on Tuesday) फैन्स ने शाहिद को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने अंदाज में शाहिद को बर्थडे विश किया है. (Meera Rajput wishes on Shahid Kapoor’s birthday-Happy Birthday Shahid Kapoor Love of Life) मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीलाइन पर अपनी और शाहिद की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने लिखा- Happy Birthday to the Love of my Life.
आपको बता दें कि बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर के लिए पिछला साल बेहद खास रहा। उनकी फिल्म कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर (Kabir Singh Blockbuster) रही और उनके करियर की सबसे बड़ी हिट बनी।

अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म जर्सी (Jersey) शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि कुछ दिन पहले ही शूटिंग के दौरान शाहिद (Shahid) को चोट लग गई थी और उन्हें शूट रोकना पड़ा था। शाहिद को आखिरी बार फिल्म कबीर सिंह में देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। वहीं फिल्म में शाहिद की एक्टिंग की लोगों ने खूब पसंद किया।

अब तक (Shahid Kapoor’s birthday) उनके बर्थडे प्लान को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. लगता है जैसे शाहिद अपना बर्थडे (Happy Birthday Shahid Kapoor) शूटिंग सेट पर ही सेलिब्रेट करेंगे और वह अभी काम से ब्रेक नहीं लेना चाहते हैं. संभव है कि वह शूटिंग निपटा कर किसी वैकेशन पर जाएं या इसी बीच परिवार के साथ कोई पार्टी प्लान करें. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे. बता दें कि शाहिद की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और ये एक तेलुगू फिल्म का आधिकारिक रीमेक थी. फिल्म जर्सी भी एक तेलुगू फिल्म का रीमेक है.
Tag:
Shahid Kapoor, Mira Rajput, Shahid Kapoor birthday, Mira Kapoor, Sahid, jersey 2020, Mira Rajput Instagram, jersey shahid Kapoor, shahid Kapoor upcoming movies, shahid Kapoor HD images,
[…] […]