इस आलीशान घर में रहते हे मिथुन चक्रवर्ती सम्पति जानकर रह जायेगे दंग (Mithun Chakraborty Lifestyle 2020, Income, House, Hotel Biography & Net Worth)
हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) जगत में देखा जाए तो ऐसे बहुत से कलाकार है जो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते है. वही आज के दौर में भी मशहूर है, ये एक्टर. तो आज की इस रिपोर्ट में बात करने वाले है, बॉलीवुड (Bollywood) में मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की जी हाँ दोस्तों आज हम बता ने जा रहे है की मिथुन चक्रवर्ती कितने करोड़ के मालिक है और कितने आलीशान घर में रहते हैं. (Mithun Chakraborty Lifestyle 2020, Income, House, Hotel Biography & Net Worth) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जो आज के समय में किसी भी पहचान के महोताज नहीं है. उनके फ़िल्मी करियर में बात की जाए तो उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई शानदार और हिट फिल्मे दी है. जिसकी वजह से उन्हने दर्शको के दिल में छाए हुए है. यदि देखा जाये तो वो एक समय में ऐसे अभिनेता गिने गए है जहा पर वो परडुसर, एक्टर, राइटर और सोशल वर्कर यहां तक की वो सांसद भी रह चुके है. मिथुन चक्रवर्ती को डांसिंग हीरो और उनको देशी अंदाज के लिए भी जाना जाता है.

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) लम्बे समय से लाइम्लाइट से दूर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखा जाए तो मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बात ही अलग है. जब भी इनका नाम आता है तो लोग इन्हे डांसर के रूप में याद करते है तो कभी एक समाज सेवक के रूप में भी याद करते है. मिथुन चक्रवर्ती लम्बे समय से लाइम्लाइट से दूर बने हुए है. जानकारी के लिए बाते दे की जब साल 2009 में फिल्म आई थी ‘लक’ तो इस फिल्म के दौरान उन्होंने एक स्टंट सीन किया था और उस दौरान वो घायल हो गए थे. वही वो ‘क्रोनिक बैक पैन’ से झुज रहे है. बतादे की कई महीनो तक उन्हें आराम नहीं मिला था इसके चलते मिथुन चक्रवर्ती ने फैसला ले लिया था की वो अमेरिका इलाज करने जायँगे और वो अमेरिका चले गए. इस फिल्म के चलते हए उन्हें ‘बैक पैन’ की प्रॉब्लम शुरू हो गयी थी. क्रोनिक बैक पैन की प्रॉब्लम उन्हें शुरू हो गई फिल्म के चलते इस बैक पैन के चलते उन्हने ख़राब तबयत होने के कारण साल 2016 में उन्होंने राज्य सभा से इस्तीफा ले लिया था.

यह भी पढ़े – जानिए: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर किशोर कुमार और उनकी चार पत्नियों की कहानी
बता दे की, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने फिल्म Disco Dancer (डिस्को डांसर) ने देश में ऐसी धमाल मचा दी थी की हर किसी के दिलो पर राज करने लगे थे . ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती ने टीवी रियल्टी शो Dance India Dance (डांस इंडिया डांस) में भी जज के तोर पर भी नजर आ चुके है. वही आज हम आपको बताने जा रहे उनकी करोडो की सम्पति के बारे में और उनके आलीशान घर के बारे में. तो चलए हम बताते है की मिथुन चक्रवर्ती कितनी करोड़ के मालिक है और केसा है ये उनका आलीशान घर (Mithun Chakraborty Lifestyle 2020, Income, House, Hotel Biography & Net Worth)
यह भी पढ़े – जानिए कपूर खानदान का इतिहास Prithviraj Kapoor से लेकर Ranbir Kapoor तक
मिथुन चक्रवर्ती की करोडो की सम्पति (Mithun Chakraborty Lifestyle 2020, Income & Net Worth)
Mithun Chakraborty Lifestyle 2020, Income & Net Worth- आज हम बताने जा रहे है मिथुन चक्रवर्ती की करोडो की सम्पति के बारे में की कितने करोड़ के मालिक है मिथुन चक्रवर्ती. जानकारी के लिए हम आप को बता दे की मिथुन चक्रवर्ती के मुंबई में दो बंगले है, और उनमे से एक बंगला है बांद्रा (Bandra) में और दूसरा बंगला है Madh Island (मड आइलैंड) में इनके ये दोनों ही बंगले बेहद ही खूब सूरत है, और बेहद ही आलीशान है और इन्ही खूबसूरत आलीशान बंगले में रहते है मिथुन चक्रवर्ती. वही आपको ये भी बता दे की मिथुन दा पुरे 68 साल के हो चुके है. तो दोस्तों बता दे की मिथुन दा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बिजनेस के लिए भी जाने जाते है. जानिए उनकी सम्पति और बिजनेस
मिथुन चक्रवर्ती 68 साल के हो गए हैं। 16 जून, 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन आज करीब 258 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं (Mithun Chakraborty Income & Net Worth) वे एक्टर होने के साथ-साथ ‘मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स’ के मालिक हैं। तमिलनाडु के ऊटी, मसिनागुड़ी और कर्नाटक के मैसूर में उनके लग्जरी होटल्स हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन की जो भी फिल्म ऊटी में शूट हुई वो हिट रही इसलिए उन्होंने यहां होटल्स बनाए।
यह भी पढ़े – अस्पताल में संजय दत्त की इस फोटो को देख हर कोई हैरान – फोटो देखे
आपको बता दे की मोनार्क होटल्स (Monarch Hotels) की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऊटी स्थित होटल में 59 कमरे, 4 लग्जरी सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल, लेसर डिस्क थिएटर, मिड नाइट काउ ब्वॉय बार एंड डिस्को के साथ-साथ किड्स कॉर्नर सहित हर तरह की सुविधा मौजूद है। इसकी ये फसलीटी सभी को दंग कर जाती है, ये होटल बेहद ही शानदार बना हुआ है और इसके मालिक है मिथुन चक्रवर्ती। अगर बात मसिनागुड़ी की करें तो यहां 16 एसी बंगले, 14 ट्विन्स मचान, 4 स्टैंडर्ड रूम, मल्टीकुजीन रेस्त्रां और चिल्ड्रेन प्ले ग्राउंड के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग और जीप से जंगल राइड जैसी सुविधा भी मौजूद है। इसके अलावा, यहां नॉन एसी मचान, बंगलो और कॉटेज भी हैं। मैसूर स्थित होटल में 18 वेल फर्निश्ड एसी कॉटेज, 2 एसी सुइट्स, ओपन एयर मल्टीकुशीन रेस्त्रां के साथ-साथ स्विमिंग पूल, पूल टेबल और ट्रेवल रिलेटेड सर्विसेस भी उपलब्ध हैं।
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्म देने वाले एक्टर बने मिथुन चक्रवर्ती इन फिल्मों की शूटिंग हुई ऊटी में
मिथुन ने करीब 350 फिल्मों में काम किया है। इनमें से ‘वतन के रखवाले’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘जाल’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘प्यार का मंदिर’, ‘अग्निपथ’, ‘प्यार के दो पल’, ‘वक्त की आवाज’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ जैसी फिल्मों की शूटिंग ऊटी में ही हुई है।
देखा जाये तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के शोक बेहद ही हटकर है और अलग है और इनके शोक के बारे में जानकर आप भी दंग रह गए होंगे। यदि बात की जाये इनके नॉन एसी मचान, बंगले की तो काफी शानदार बने हुए है. इसके अलावा भी मिथुन चक्रवर्ती के पास मैसुर में भी एक होटल है. लेकिन यदि बात की जाये इनके शोक की तो वे एक बेहद ही अजीब चीज के शौकीन है मिथुन ने इन होटलो की सुरक्छा के लिए 38+76 कुत्ते पाल रखे है. मिथुन को जानवरो से बेहद ही प्यार है.
आप को बता दे की मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने 1980 से 1990 के दशक में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्म देने वाले एक्टर बने. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की उन्होंने a और b ग्रेड की बहुत सारी फिल्मे करी और इसी वजह से मिथुन चक्रवर्ती के फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. मिथुन चक्रवर्ती अपने समय में डांस के लिए बहुत मशहूर थे और उन्हें डिस्को डांसर भी कहा जाता है.
Tag:- Mithun Chakraborty Lifestyle 2020, Mithun Chakraborty Income, Mithun Chakraborty House, Mithun Chakraborty Hotel, Mithun Chakraborty Biography, Mithun Chakraborty Net Worth, Mithun Chakraborty, Mithun Chakraborty Wife, Mithun Chakraborty son, Mithun Chakraborty Cars, Mithun Chakraborty Cars, Mithun Chakraborty Family, Mithun Chakraborty animals
[…] इस आलीशान घर में रहते हे मिथुन चक्रवर्… […]