Neha Kakkar Pregnant: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, बेबीबंप फ्लॉन्ट करते शेयर की Photo
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं (Neha Kakkar Pregnant) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. इस बात की जानकारी खुद नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते तस्वीर शेयर की है. (Neha Kakkar Pregnant shared a picture with her husband Rohanpreet Singh flaunting a baby bump.) नेहा कक्कड़ ने हाल ही में इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह और रोहनप्रीत सिंह साथ में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “ख्याल रख्या कर.” तो वहीं रोहनप्रीत सिंह ने भी नेहा कक्कड़ की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा.”
View this post on Instagram
नेहा की बेबी बंप वाली तस्वीर वायरल (Neha Kakkar baby bump Photo)
बता दे की, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 26 अक्टूबर 2020 में रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. शुक्रवार 18 दिसंबर 2020 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी बंप वाली एक तस्वीर शेयर की है (is neha kakkar pregnant) नेहा कक्कड़ का ये इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गया है। फोटो के साथ हालांकि नेहा ने प्रग्नेंसी के बारे में तो कुछ नहीं लिखा है लेकिन उनका हैशटैग “#KhyaalRakhyaKar” ने सबको कंफर्म होने की वजह से दी है। Neha Kakkar Marriage – नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से किया प्यार का इजहार कहाँ ‘तुम मेरे हो’
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने जहां अपनी आवाज और गाने के दम पर बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है तो वहीं रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने भी अपने सिंगिंग के टैलेंट के जरिए लोगों का दिल जीता है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हाल ही में एक गाने ‘नेहू दा व्याह’ में भी साथ दिखाई दिये थे. इस गाने में नेहा कक्कड़ की शादी से जुड़ी चीजें दिखाई गई थीं. ‘नेहू दा व्याह’ सॉन्ग में नेहा कक्क़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को भी फैंस ने खूब पसंद किया था. Neha Kakkar shows off her beautiful Mehendi in these clicks
Add Comment