इस एक्टर से शादी करने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), सात फेरे लेने से पहले रखी बैचलर पार्टी (Kajal Aggarwal Bachelorette Party), देखे PHOTOS
Nisha Aggarwal Shares Pic from Kajal Aggarwal Marry to Businessman Gautam Kitchlu bachelorette party see-photos बॉलीवुड साऊथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वह गौतम किचलू के साथ शादी करने जा रही हैं।

फिल्म सिंघम में अजय देवगन के अपोजिट नजर आने वालीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वो 30 अक्टूबर को बिजनेसमैन गौतम किचलू संग शादी (Kajal Aggarwal Marriage) कर रही हैं. काजल ने भी सोशल मीडिया पर फैंस संग यह खुशखबरी साझा की है. शादी से पहले उन्होंने बैचलर पार्टी (Kajal Aggarwal Bachelorette Party)भी रखी. उनकी बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हैं.
फोटोज में काजल बहन निशा अग्रवाल के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान की कुछ फोटोज निशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में काजल और निशा की बॉन्डिंग साफ दिख रही हैं। फोटोज में काजल ब्लैक ड्रेस में हैं, जिसमें वह काफी खूबूसरत दिख रही हैं। बता दें कि काजल मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी।
हाल ही में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal Photo) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है, ‘मैंने हां कर दी। मुझे आप लोगों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को शादी करने जा रही हूं, हमने एक छोटी से प्राइवेट सेरेमनी रखी है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल होंगे, हम दोनों साथ में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे,’ ‘मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने सालों तक आपने मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन करती रहूंगी। आप लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल फिल्म इंडियन के सीक्वल में नजर आएंगी। इसमें वह कमल हासन के साथ काम कर रही हैं।
दो बार रिलेशन में रहीं काजल
एक इंटरव्यू में काजल अग्रवाल ने खुलासा किया कि उनके जीवन में दो सीरियल रिलेशन थे, लेकिन वे एक दुखद नोट पर खत्म हो गए. इसकी वजह के बारे में बात करते हुए काजल ने कहा था कि वो नहीं चले क्योंकि मेरे पास समय नहीं था.
काजल ने बताया था, “मेरी लाइफ में अब तक दो सीरियस रिलेशन रहे हैं. एक तो मेरे अभिनेता बनने से पहले और एक उसके बाद. दोनों ही इंडस्ट्री से बाहर के लोगों के साथ थे. आखिरी रिश्ता नहीं चला क्योंकि आपको रिश्ते को समय देने की और फीजिकली प्रजेंट रहने की जरूरत होती है. ये संभव नहीं था क्योंकि मेरे पास समय नहीं था.”

बता दे की, काजल अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं. लेकिन कई बार इंटरव्यूज में वो अपने रिेलेशनशिप्स के बारे में बोल चुकी हैं. काजल के लिंकअप अफवाहों में से एक एक्टर राम पोथिनेनी के साथ था. 2009 की फिल्म गणेश जस्ट गणेश में जब दोनों साथ दिखे तो कयासों का दौर शुरू हुआ. खबरें थीं कि काजल अग्रवाल एक्टर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. काजल अग्रवाल ने ज़ी तेलुगु के शो को Konchen Touch Lo Vunte Chebutaanu (KTVC Uncut) के पहले एपिसोड में बातचीत में राम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में बात की थी. काजल ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.
[…] […]
[…] […]