देश में कोरोना (Corona) संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्रियों संग पीएम Narendra Modi की बैठक
Narendra Modi meeting with Chief Ministers : बता दे की, देश में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही हालात संभालने की कमान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद अपने हाथों में संभाल ली है. वे कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), विजय रूपाणी (Vijay Rupani), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत कई सीएम शामिल हैं.

कोरोना वायरस पर अंतिम प्रहार की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Narendra Modi meeting with Chief Ministers) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद कर रहे हैं, जिसमें कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बात हो रही है. इसके अलावा सभी राज्यों के साथ कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के वितरण की नीति पर भी बात होगी. पिछले कुछ दिनों में वैक्सीन (Corona vaccine) को लेकर दुनियाभर से सकारात्मक खबरें आई हैं, ऐसे में देश में इसपर मंथन शुरू हुआ है.
देश के इन राज्यों में कोरोना (Corona) के बढ़े मामले
बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के 5 राज्यों के बीते 5 दिनों के ट्रेंड पर नज़र डालें तो दिल्ली पहले, केरल दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, महाराष्ट्र चौथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर बना हुआ है. जहां पर कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 34 हजार 218 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना (Corona in India) के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91 लाख 77 हजार से ज्यादा हो गई है. इनमें से 86 लाख 4 हजार लोग कोरोना ने ठीक भी हो चुके हैं. देश में 480 नई मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 34 हजार 218 हो गई है.
कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से अब भी कम
राहत की बात ये है कि देश में इस वक्त कोरोना (Corona in India) के सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 5 लाख से कम है. देश में इस वक्त कोरोना के 4 लाख 38 हजार 667 सक्रिय मामले हैं. अच्छी बात ये है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट इस समय 93.76 प्रतिशत बना हुआ है. वहीं मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत चल रही है.
Add Comment