पॉपुलर TV Show ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर Ashiesh Roy का निधन, 8 महीने से थे बीमार
पॉपुलर TV Show ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर, आर्टिस्ट और लेखक आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का लंबी बिमारी के चलते आज निधन हो गया (Popular TV Show Sasural Simar Ka fame actor Ashiesh Roy passed away) लंबे वक्त तक किडनी संबंधित दिक्कतों से लड़ने के बाद मंगलवार को 54 वर्षीय आशीष रॉय का निधन (Ashiesh Roy death) हो गया. वे पिछले एक हफ्ते से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे. इंडस्ट्री के लोगों से आशीष ने मदद की गुहार लगाई थी. इंडस्ट्री के लोगों से आर्थिक मदद मिलने के बाद आशीष रॉय इलाज कराकर अपने घर 22 नवंबर को लौटे थे. उन्होंने ओशिवारा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. आशीष रॉय ने ‘ससुराल सिमर का’, ब्योमकेश बक्शी, जीनी और जीजू समेत तमाम लोकप्रिय टीवी शोज में अहम रोल निभाया था.

पिछले 8 महीनों से थे बीमार
आशीष रॉय (Ashiesh Roy) के ड्राइवर राजू (Driver Raju) ने बताया कि पिछले 8 महीनों से आशीष रॉय का डायलिसिस चल रहा था. हफ्ते में 3 दिन वो डायलिसिस के लिए अस्पताल ले जाया करते थे. शनिवार को भी आशीष डायलिसिस के लिए गए थे, लेकिन कल शाम से उनकी तबीयत नासाज थी और मंगलवार सुबह 3:45 बजे के करीब उनका निधन (Ashiesh Roy died) हो गया.
आशीष ने सुपरस्टार सलमान खान से भी मदद की मांग
बिमारी की वजह से आशीष रॉय (Ashiesh Roy) की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. इसलिए उन्होंने लोगों से इलाज कराने के लिए 4 लाख रुपये की मदद मांगी थी. 54 वर्षीय आशीष रॉय की मदद के लिए इंडस्ट्री की कई हस्तियां आगे आईं. आशीष ने सुपरस्टार सलमान खान से भी मदद की मांग की थी. जहां तक उनकी मदद करने वालों की बात है तो टीना घई, सूरज थापर, बीपी सिंह, हबीब फैजल जैसे तमाम लोगों ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था. वह मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने घर में अकेले रह रहे थे. उनकी बहनें कोलकाता में रहती हैं.

आशीष ने किया था ये पोस्ट
आशीष ने मई महीने में फेसबुक पर दो पोस्ट किए थे. उन्होंने लिखा, “डायलसिस के लिए अर्जेंटली आपके पैसे की जरूरत है. मैं आईसीयू में हूं और बहुत बीमार हूं.” इस पर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर के जरिए फिल्म एसोसिएशन्स से एक्टर के लिए मदद की मांग की थी.
Actor Ashish Roy (Bond) is seriously ill, on dialysis and in the ICU. He has appealed for financial help on FB. I’m doing all I can to help. Can industry associations also help the ailing actor? @sushant_says@ashokepandithttps://t.co/d8qpAan1VK
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 19, 2020
मालूम हो कि आशीष दो बार पैरालाइसिस अटैक का भी शिकार हो चुके हैं और लॉकडाउन के दौरान अस्पताल में रहने के बाद से वह मुंबई स्थित अपने घर पर ही थे. उनका डायलसिस चल रहा था और वह सोशल मीडिया कि जरिए अपने इलाज के लिए धनराशि जुटाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे थे.
[…] बता दे की, एमएस धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ‘ में भी देवल सहाय का जिक्र किया गया है. महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत में इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने में देवल दा का अहम योगदान रहा. देवल सहाय मेकॉन, सीएमपीडीआई व सीसीएल में वरीय पदों पर रहे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्रिकेटरों की सीधी नियुक्ति की. यह भी पढ़े – पॉपुलर TV Show ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर As… […]