सरोज खान ने बॉलीवुड के इन गानों की बनाई जबरदस्त पहचान…Saroj Khan Top 10 Hit Songs – Saroj Khan Death in Mumbai
Saroj Khan Top 10 Hit Songs: सरोज खान इस दुनिया में नहीं रहीं (Saroj Khan Death) ये खबर सुनकर फैंस काफी सदमे में है। सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर कोई दुखी हो रहा है। लोग सरोज खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। कोई उनके जाने का यकीन नहीं कर पा रहा है. सरोज खान ने अपने 40 सालल के करियर में करीब 2000 गानों को कोरियोग्राफ किया है. उन्हें द मदर ऑफ डांस के नाम से भी जाना जाता था. सरोज खान (Saroj Khan) ने श्रीदेवी के गाने ‘हवा हवाई’ को कोरियोग्राफ कर जबरदस्तत पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने ‘नगीना’ और ‘चांदनी’ जैसी फिल्मों के गानों को भी कोरियोग्राफ किया. वहीं, ‘तेजाब’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’ और ‘धक धक करने लगा’ जैसे गानों ने सरोज खान के करियर में चार चांद लगा दिए.

सरोज खान की कोरियोग्राफी हर गाने पर कहीं बेहतर होती थी, लेकिन उनके द्वारा कोरियोग्राफ किये गए कुछ गाने ऐसे हैं (Saroj Khan Top 10 Hit Songs) जो लोगों के जेहन में बखूबी मौजूद हैं.
‘बेटा’ फिल्म का गाना ‘धक धक करने लगा’ Dhak Dhak karne Laga video song
अनिल कपूर की ‘बेटा’ फिल्म के इस गाने में माधुरी दीक्षित के डांस ने बॉलीवुड में अलग ही पहचान बनाई थी.
‘थानेदार’ फिल्म का गाना ‘तम्मा तम्मा लोगे’ Tamma Tamma Loge video song
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म ‘थानेदार’ के गाने ‘तम्मा तम्मा लोगे’ में माधुरी और संजय दत्त ने डांस किया था. यह गाना सरोज खान की कोरियोग्राफी के सबसे बेस्ट सॉन्ग में से एक है.
‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म का गाना ‘हवा हवाई’ Hawa Hawai video song
‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के गाने हवा हवाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को फीचर किया गया था. सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किये गए इस गाने ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब पहचान बनाई थी.
‘देवदास’ फिल्म का गाना डोला रे डोला Dola Re Dola full video song
‘देवदास’ फिल्म के इस गाने में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय ने डांस किया था. इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था और खास बात तो यह है कि ऐसा डांस बॉलीवुड में दोबारा कभी नहीं हो पाया.
मार डाला फिल्म ‘देवदास’ Maar Dalla video song
फिल्म ‘देवदास’ का एक और मशहूर गाना, जिसमें माधुरी दीक्षित ने दिल जीतने वाला डांस किया था. इस गाने को भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.
‘तेजाब’ फिल्म का गाना ‘एक दो तीन’ Ek Do Teen video song
‘तेजाब’ फिल्म के इस गाने पर माधुरी दीक्षित ने डांस किया था, जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. यह गाना आज भी लोगों के दिलों में अपनी जबरदस्त जगह बनाए हुए है.
फिल्म ‘जब वी मेट’ का गाना ‘ये इश्क हाय’ Yeh Ishq Hai HD song
‘जब वी मेट’ फिल्म के इस गाने में करीना कपूर और शाहिद कपूर को फीचर किया गया था. इस गाने में करीना कपूर का बब्ली अंदाज और सरोज खान की कोरियोग्राफी ने खूब धमाल मचाया था.
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म का यह गाना ‘मेहंदी लगा के रखना’ Mehndi Laga ke Rakhna
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म का यह गाना आज भी शादी की शान बनता है. इस गाने में काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था, जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.
Tag: Mehndi Laga Ke Rakhna, Yeh Ishq Hai HD song, Ek Do Teen video song, Maar Dalla video song, Dola Re Dola full video song, Hawa Hawai video song, Tamma Tamma Loge video song, Dhak Dhak Karne Laga video song
Add Comment