स्मार्टफोन से कंट्रोल Royal Enfield Meteor 350 शानदार बाइक भारत में लॉन्च जानें कीमत और खूबियां
रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस मोटरसाइकिल का काफी लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था. Royal Enfield Meteor 350 Bike की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू है. इस शानदार बाइक के कंपनी ने तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इस बाइक के येलो, ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट उतारे गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर के साथ उतारा गया है। (Smartphone control Royal Enfield Meteor 350 Bike llaunched India, Price, Specifications and Features)

Royal Enfield Meteor 350 भारत में कीमत
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के Fireball वेरिएंट की भारत में कीमत 1,75,825 रुपये तय की गई है। वहीं, इस बाइक के स्टेलर वेरिएंट की कीमत दाम 1,81,342 रुपये है। टॉप मॉडल सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये तय की गई है। सभी वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम) है।
Royal Enfield Meteor 350 रॉयल एनफील्ड के जे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह प्लेटफॉर्म रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की आने वाली कई बाइक्स में इस्तेमाल होने वाला है. Royal Enfield Meteor 350, थंडरबर्ड 350X को रिप्लेस करेगी. Royal Enfield Meteor 350 बाइक की बुकिंग और डिलीवरी आज से शुरू हो गई है. इसके साथ 3 साल की वॉरंटी रहेगी. फ्यूल टैंक 15 रंगों में उपलब्ध होगा.
Royal Enfield Meteor 350 इंजन स्पेसिफिकेशंस
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 में BS6 कंप्लायंट 349cc एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल हुआ है, बता दें की यह 27Nm टॉर्क और 20.5hp की पावर जेनरेट करता है। इस Bike को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है।
Royal Enfield Meteor 350 संभावित फीचर्स या स्मार्ट कनेक्टिविटी
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की पहली बार इस Royal Enfield Meteor 350 Bike में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न बाई टर्न नेविगेशन असिस्ट मिल सकता है. इस बाइक में कई पसर्नलाइजेशन विकल्प मिलेंगे. बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेट दिया जा सकता है. इसमें ड्युअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर रहेगा. आप रॉयल एनफील्ड ऐप (Royal Enfield App) ब्लूटूथ के जरिए फोन और बाइक को कनेक्ट करता है।
बाइक के डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ग्राहक गियर पोजिशन, fuel gauge, odometer, सर्विस रिमाइंडर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स को देख सकेंगे। Royal Enfield Meteor 350 के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस शानदार बाइक में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, डुअल चैनल ABS, एलईडी DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलेंप, एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं।
Add Comment