ईस्टर के पवित्र दिन श्रीलंका में हुए बम धमाकों से श्रीलंका के साथ साथ पूरी दुनिया सन्न रह गई. इसे लेकर बॉलीवुड की श्रीलंकन अभिनेत्री ने अपना दुख जाहिर किया है.
(Sri lankan actress jacqueline Fernandez condemns the sri lankan bombings)
श्रीलंकाई बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज sri lankan actress jacqueline Fernandez ने ईस्टर संडे के दिन अपने देश में हुए सिलसिलेवार आत्मघाती हमले को अत्यन्त दुखद बताया जैकलीन के पिता श्रीलंकाई और मां मलेशिया की हैं. जैकलीन jacqueline ने ट्वीट कर कहा,

“श्रीलंका में बम धमाकों की खबर अत्यन्त दुखद है। यह वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई यह देख पाने में असमर्थ है कि हिंसा एक चेन रिएक्शन की तरह है। इस पर रोक लगाए जाने की आवश्यकता है।”
जैकलीन jacqueline मुंबई में रहती हैं। साल 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ के जरिए उन्होंने बॉलीवुड Bollywood में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और अब तक करीब 15 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जैकलीन के साथ साथ अनुष्का शर्मा, शेखर कपूर, अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी और विवेक आनंद ओबेरॉय ने दुख जाताया है.
बता दें कि ईस्टर की खुशी आज मातम में तब्दील हो गई. भारत के पड़ोसी और मित्र देश श्रीलंका में एक के बाद एक आठ विस्फोटों में मरने वालों की संख्या करीब 207 पहुंच चुकी है और 450 के करीब घायल हैं. मरने वालों में काफी संख्या में विदेशी नागरिक भी हैं. हमले के बाद हर तरफ मातम पसरा है.

(source image : news18)
पहला हमला सुबह करीब 9 बजे हुआ था और आखिरी करीब तीन बजे. आगे हमलों की आशंका को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई है. हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है. पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में 290 लोगों की मौत और 500 लोग घायल…
[…] श्रीलंकाई एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस … […]