वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का फर्स्ट लुक रिलीज (Varun Dhawan and Kiara Advani film Jug Jug Jio First look release)
वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jio) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। वरुण धवन और कियारा (Varun Dhawan and Kiara Advani) ने फिल्म के फर्स्ट लुक को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है। तस्वीरों के साथ वरुण कैप्शन में लिखते हैं- ‘हैशटैग जुग जुग जियो हैप्पी वाइफ, हैप्पी लाइफ।’ जबकि कियारा ने लिखा- ‘हैशटैग जुग जुग जियो हैप्पी हसबैंड, हैप्पी लाइफ।’ तस्वीरों में कियारा (Kiara) और वरुण (Varun) एक-दूसरे के साथ पोज दे रहे हैं। जहां एक तस्वीर में कियारा, वरुण के कंधे में हाथ रखे हुए नजर आ रही हैं.
दूसरी तस्वीर में कियारा, वरुण (Kiara Varun) की गोद में हैं। कियारा और वरुण की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के फर्स्ट लुक (Varun Dhawan and Kiara Advani film Jug Jug Jio First look release) को देखने के बाद फैन्स को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए ही कियारा और वरुण की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी। यह भी पढ़े – इस शर्त के मुताबिक दिल्ली में किराए पर मिलेगा शाहरुख खान का ये आलीशान घर देखिए फोटो और वीडियो
‘जुग जुग जियो’ फिल्म में कियारा और वरुण (Kiara and Varun in ‘Jug Jug Jio’ movie) के अलावा बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Nitu kapoor) भी हैं। अनिल और नीतू ने फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। 17 नवंबर को करण जौहर ने शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।
राज मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म से वापसी करने जा रहीं नीतू कपूर (Nitu kapoor) ने भी शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह शॉट के लिए तैयार होते नजर आ रही थीं। नीतू ने सालों बाद कैमरे के सामने वापसी करने को लेकर उनकी नर्वसनेस को भी साझा किया था। नीतू ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था- ‘कई सालों के बाद सेट पर वापसी कर रही हूं। एक नई शुरूआत और फिल्मों का जादू है। मां से कपूर साहब फिर रणबीर हमेशा मेरे साथ रहे। थोड़ा डरी हूं लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ हैं।’
Add Comment