फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ‘जोमैटो'(Zomato) ने इस बेहद खास अंदाज में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को मम्मी-पापा बनने की बधाई दी.
Zomato congratulates Anushka Sharma and Virat kohli Announce Pregnancy: Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) और (Virat kohli) विराट कोहली के घर जल्द ही एक नन्हा-मुन्हा मेहमान आने वाला है। अनुष्का (Anushka) और विराट (Virat) ने सोशल मीडिया पर जैसे ही यह एलान किया कि वो कुछ महीनों बाद माता-पिता बनने वाले हैं, तो बधाइयों का तांता लग गया. (Anushka Sharma and Virat Kohli beautiful couple here sweet pictures) अनुष्का और विराट एक परफेक्ट कपल कहे जाते हैं। इस खास मौके पर इस बीच फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ‘जोमैटो’Zomato ने बेहद खास अंदाज में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) को बधाई दी. जोमैटो का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अनुष्का और विराट की खुशखबरी पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा:
”यह एक अच्छी खबर है ! कुछ मीठा खाना हो तो शर्मा ना मत विराट… योर सर्विस.”
it’s suuch a good news! kuch meetha khana ho to sharma na mat virat your service ❤️
— Zomato (@ZomatoIN) August 27, 2020
अनुष्का (Anushka) ने विराट (Virat) के साथ एक तस्वीर के साथ इस बड़ी ख़बर को सोशल मीडिया में शेयर किया। तस्वीर में अनुष्का ब्लैक कलर की पोलका डॉट्स वाली ड्रेस पहने हुए हैं। दोनों काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं। वहीं अनुष्का का बेबी बंप साफ़ दिख रहा है। इस तस्वीर के साथ अनुष्का ने लिखा- ”और फिर, हम तीन हो जाएंगे। जनवरी 2021 में आ रहा है।” विराट इस समय आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं।
https://www.instagram.com/p/CEYZIPllBzF/?utm_source=ig_embed
इंस्टाग्राम पर बधाई देने वालों में सबसे पहले सेलेब्रिटी वरुण धवन थे, जिन्होंने अनुष्का के साथ सुई धागा में काम किया है। वरुण ने लव की इमोजी बनाकर अपनी भावनाओं का इज़हार किया। केएल राहुल ने भी दिल बनाकर दोनों को मुबारकबाद दी। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सामंता प्रभु, तापसी पन्नू, काजल अग्रवाल, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, मौनी रॉय, दिया मिर्ज़ा समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने अनुष्का और विराट को बधाई दी।
यह भी पढ़े:
हार्दिक पांड्या ने पत्नी संग नताशा की थ्रोबैक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया कहर – फोटो देखे
अनुष्का 2018 में आयी शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म ज़ीरो के ज़रिए पर्दे पर नज़र आयी थीं। इसके बाद उन्होंने कोई फ़िल्म बतौर एक्टर नहीं की। अलबत्ता अपनी कम्पनी क्लीन स्लेट कके ज़रिए लगातार फ़िल्मों का निर्माण कर रही हैं। अनुष्का निर्मित बुलबुल इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई।
अनुष्का और विराट ने लंबे रिलेशनशिप के बाद दिसंबर 2017 में शादी की थी. दोनों ने इटली में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे.
यह भी पढ़े:
सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया की Whatsapp चैट लीक, ‘ड्रग्स को लेकर बड़े खुलासे’
[…] […]